मोदीनगर डॉ.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नगर में कई कार्यक्रम आयोजित किए। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास स्थित डॉ. आंबेडकर स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम भाजपा विधायक डॉ. मंजू शिवाच, पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, अनिल गौतम, रालोद नेता रामभरोसे मौर्य, सत्येंद्र तोमर,विनोद गौतम आदि ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा डॉ. आंबेडकर शिक्षा प्रचार एवं प्रसार संस्थान की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशराज भारती और ओमप्रकाश शर्मा सहित कई लोगों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।