मोदीनगर। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर काफी हद तक नियंत्रित होने के बाद प्राइमरी स्कूलों में भी रौनक लौट आई है। पहले दिन खुशनुमा मौसम में तमाम बच्चे चहकते हुए अपने स्कूलो में पहुंचे।
शासन के आदेश पर सोमवार को सुबह जिले के सभी परिषदीय व निजी प्राइमरी स्कूलों में कक्षाएं लगना शुरू हो गईं थी। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। पहले दिन सुबह स्कूलों में पहुंचे नौनिहालों का अध्यापकों ने स्वागत किया। बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। सभी बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। काफी दिनों बाद अपने स्कूलों में पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए। हालांकि कई परिषदीय प्राइमरी स्कूलो में बच्चों की उपस्थिति कम रही।
संक्रमण बढ़ने पर शासन ने दिए थे स्कूल बंद करने के आदेशः
प्रदेश में कोरोना संक्रमण और ठंड बढ़ने पर शासन ने पहले प्राथमिक विद्यालय और फिर सभी स्कूल, कालेजों को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन, अब संक्रमण कम होने पर स्कूल फिर से खुलने लगे हैं। शासन के आदेेेश पर सात फरवरी से प्रदेश भर में कक्षा नौ से उच्च सभी स्कूल खोल दिए गए थे। उस समय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। हाल ही में जारी आदेश में सरकार ने सोमवार 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था। उसी के अनुपालन में सोमवार से स्कूल खुल गए और बच्चों के पहुंचने से स्कूलों में रौनक लौट आई।