मोदीनगर प्रेस क्लब मोदीनगर का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही सादगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों ने निर्वाचित व मनोनित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुये पत्रकारों की एकता पर बल दिया, साथ की अध्यक्ष ने पत्रकार के साथ दुर्घटना होने पर उसके परिजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
प्रेस क्लब मोदीनगर का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह गोविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रेस क्लब की निगरानी समीति के मुख्या व वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, संजय तिवारी, राकेश शर्मा, ब्रहमपाल सिंह, अयूब खान, संजीव वर्मा, अनवर खान, व सतीश अग्रवाल आदि को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद निगरानी समीति के मुख्याओं व सरंक्षक चन्द्रशेखर त्यागी ने संयुक्त रूप से निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष अरूण वर्मा, महासचिव योगेश गुप्ता व उपाध्यक्ष हरभजन सिंह को पद व ेगोपनीयताप की शपथ दिलाई, इसके बाद अध्यक्ष अरूण वर्मा ने मनोनित पदाधिकारियों संगठन मंत्री दीपक त्यागी, सचिव बिजेन्द्र भारती, उपाध्यक्ष आकाश चौधरी, संगठन सचिव साजिद मसूरी, मीडिया प्रभारी शिवदेव, आकाश शर्मा उर्फ गोल्ड़ी, सचिव अजय सैन, प्रचार मंत्री अश्वनी त्यागी, सहसचिव दीपक सैन, उपाध्यक्ष संदीप चौहान, सचिव कोमल राघव आदि को शपथ दिलाई।
इस दौरान अध्यक्ष अरूण वर्मा ने प्रेस क्लब के सदस्य की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को क्लब की ओर से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की। मंचासीन मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, संजय तिवारी, राकेश शर्मा व चन्द्रशेखर त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से पत्रकारों की एकता पर बल दिया और सरकार से पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनायें जाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन योगेश गुप्ता ने किया। इस दौरान सुरेन्द्र गुप्ता, प्रशान्त नेहरा, देवेन्द्र वत्स, विनय अग्रवाल, विकास वर्मा, संजीव वर्मा, नीरज गुप्ता, राशू मलिक, मोहन लाल, गिरीश मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहें।