Modinagar सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र में लगने वाल मेला इस बार 2 अप्रैल से शुरू होगा। कोरोना महामारी से पिछले दो साल से मेला नहीं लग पा रहा था। इस बार श्रद्धालुओं में मेले को लेकर भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ भी जुटने के आभास लगायें जा रहे है। स्थानीय प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। दूर-दूर तक प्रसिद्ध विशाल मेले को लेकर प्रशासनिक उदासीनता अब लोगों को भी खल रही है।
चैत्र नवरात्र में लगने वाला मेला शुरू होने में करीब एक सप्ताह ही शेष बचा है। इसके बावजूद न तो मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क की हालत में सुधार आया है और न ही आने वाले श्रद्धालुओं को शौचालय, पानी, बैरिकेड आदि की सुविधा पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर समिति की मेले को लेकर कोई योजना अभी तक नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अब भी तैयारियां शुरू होती हैं तो एक सप्ताह में व्यवस्था को दुरूस्त करना नामुमकिन है। खास बात यह है कि अभी तक मेले की तैयारियों को लेकर क्या क्या काम होने हैं, उनकी सूची तक तैयार नहीं हुई है। एक दो दिन में टेंडर छोडे जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पथरीले रास्ते पर चलकर परेशानी भुगतने को तैयार रहना होगा।
कई राज्यों से आते है श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र में गांव सीकरीखुर्द में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड समेत आसपास से लाखों श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने आते हैं। अंतिम तीन दिन में भीड़ की स्थिति बेकाबू हो जाती है। दो साल से लोग मेले में कोरोना के चलते नहीं पहुंच पाए थे। इसी के चलते इस बार और ज्यादा भीड़ आने की संभावना है।
यातायात सुचारू कराना चुनौतीः
सीकरी मेले के दौरान हाईवे और संपर्क मार्गों पर भी वाहनों का काफी दबाव बढ़ जाता है। अंतिम तीन दिन में जब अंदर वाहनों को पार्क करने व आवाजाही की गुंजाइश नहीं बचती तो लोग वाहनों को दिल्ली मेरठ हाईवे पर सड़क किनारे खडा कर देते हैं। इससे हाईवे पर भारी जाम लगता है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर कोई तैयारी नहीं की गई है। इस संबन्ध में पूर्व उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला कहती है कि मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। किसी भी स्तर से इसमें लापरवाही नहीं बरती जा रही है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा और शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर कार्यभार सौप दिया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *