मोदीनगर
सैन समाज की तरफ से गोविंदपुरी में बृहस्पतिवार को एक बैठक हुई। जिसमें आगामी आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। समाज के बड़ी संख्या में लोग बैठक में मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने विचार रखे। समाज के लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया गया। जल्द ही इस बैठक को विशाल सभा में तब्दील करने पर विचार किया। अतिथि गिरीश मधुरिया सैन रहे। संचालन कृष्णा रुहेला ने किया। इस मौके पर मनीष बंसल, सतपाल सैन, सुरेश सैन, चन्दपाल सैन, तेजा सैन, सुधीर सैन, रिंकू सैन,नितिन सैन,अशोक सैन,संजय सैन,सोनू सैन,विक्रम सैन आदि लोग मोजूद रहे।