मोदीनगर ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही रोजेदारों और मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ नमाज पढ़ने ईदगाह और मस्जिदों में पहुंची।
नगर के बेगमाबाद स्थित बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। उधर, त्योहार पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा।
नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। मोदीनगर के बेगमाबाद स्थित बड़ी मस्जिद, विजयनगर, गांव कलछीना, सारा, त्यौड़ी-13 और सात बिस्वा, भोजपुर, कस्बा फरीदनगर में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की। ईद-उल-फितर को देखते हुए पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई।