मोदीनगर :घर के बाहर ग्राम प्रधान की बहन द्वारा कचरा डालने का विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ गया। आरोप है कि प्रधान ने महिला के साथ मारपीट कर दी। जब बीच-बचाव कराने महिला के बेटे व पति आए तो प्रधान पक्ष की तरफ से उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान प्रधान को भी चोट आई। मामले मेें दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। मोदीनगर की गांव शाहजहांपुर की महिला मंजू के मुताबिक, उनका बेटा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन करता है। बेटे की तबीयत खराब के चलते कुछ दिन से ई-रिक्शा घर के सामने ही खड़ी है। रात के समय ई-रिक्शा में कोई कचरा फेंक रहा था। मंजू जल्दी जागी और ई-रिक्शा के पास निगरानी करने लगी। इस बीच गांव के प्रधान की बहन आई और ई-रिक्शा में कचरा फेंक दिया। इसपर मंजू ने विरोध किया तो बहन ने प्रधान को बुला लिया। आरोप है कि प्रधान शराब के नशे में आया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। उन्हें जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर जब महिला का बेटा व पिता आए तो प्रधान ने परिवार के लोग बुला लिये। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामले की शिकायत लेकर जब मंजू का बेटा मोदीपोन चौकी पहुंचा तो प्रधान पक्ष के लोगों ने चौकी के सामने ही उन्हें बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद पुलिस ने मंजू के बेटे व पति को ही हिरासत में ले लिया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मारपीट में प्रधान के सिर में भी चोट आई है। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर पर जांच की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।