• तमंचा व धारदार हथियार से लैस होकर अपने साथियों संग पहुंचा था प्रधान
  • केस दर्ज कर पुलिस ने प्रधान व एक साथी को पकड़ा, तीन की तलाश जारी

मोदीनगर निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव उजैड़ा में तकादे से नाराज ग्राम प्रधान ने रविवार रात दुकानदार पर तलवार से जानलेवा हमला बोल दिया। वह अपने साथियों के तलवार, तमंचा व अन्य हथियार लेकर पहुंचा था। दुकानदार को बचाने जब उसके साथी आए तो आरोपितों ने उनपर भी वार किया। मारपीट के दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य तीन साथियाें की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गांव उजैड़ा के विनोद शर्मा गांव में ही किराना की दुकान करते हैं। उनके मुताबिक, ग्राम प्रधान मोहित शर्मा के परिवार का राशन उनकी दुकान से ही जाता है। कई दिन से उन्होंने भुगतान नहीं किया था। अब 68 सौ रुपये बकाया थे। इसको लेकर कई बार तकादा किया गया। लेकिन आरोपित हर बार उन्हें टरका रहे थे। रविवार शाम को फिर से तकादा किया। इसपर प्रधान व विनोद के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है ि प्रधान ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जो लाठी-डंडे, तलवार, तमंचा समेत अन्य हथियार लेकर पहुंचे। आते ही उन्होंने विनाेद पर हमला बोल दिया। बुरी तरह पीटा। तलवार से ताबड़ताेड़ वार किये। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। खून से लथपथ हालत में वे जमीन पर गिर पड़े। बीच-बचाव कराने विनोद के स्वजन आए तो आरोपितों ने उन्हें पीटा। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और मामला शांत कराया। विनोद व अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में विनोद की तरफ से थाने में शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बतया कि विनोद की शिकायत पर आरोपित प्रधान मोहित शर्मा, मोहित शर्मा पुत्र सत्तो, कालू उर्फ कुलदीप, गणेश व बंटी पर केस दर्ज किया गया है। इसमें प्रधान मोहित शर्मा व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *