Modinagar। एमएम डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत क्षय रोग दिवस पर एक दिवसीय पोस्टर प्रतियोगिता व जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सक्सेना, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अमर सिंह कश्यप और डॉ. मनीषा बालियान के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में विश्व क्षयरोग दिवस पर डॉ.अमर सिंह कश्यप तथा डॉ. नीतू सिंह द्वारा क्षय रोग से सुरक्षा एवं सावधानी पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य क्षय रोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना जिससे पूरा विश्व इस रोग से मुक्ति पाए। संचालन योगेंद्र प्रसाद सक्सेना के द्वारा किया गया। रैली का सुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार गर्ग द्वारा किया गया। जागरुकता रैली व्यवस्था ट्रेफिक पुलिस ने बखूबी निभायी । कार्यक्रम में मनीष राठौर, आदित्य, पूजा, कार्तिक, परवेज खान, वाणी अत्री और छात्र-छात्राओं का भी योगदान रहा।
