Modinagar क्षेत्र में चुनाव की भले ही संपन्न हो गयें है, लेकिन समर्थक अपने चेहते प्रत्याशी के लिए वोटिग करा रहे है। दरअसल इंटरनेट मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर तमाम राजनीतिक दलों, ग्रुपों और अन्य लोगों के जरिये अब पोल वोटिग कराई जा रही है। इसमें क्षेत्र में चुनाव लडें राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के नाम साझा किए जा रहे हैं। इसके बाद जीत हार का आकड़ा लगायें जाने की जुगत शुरू होगी।
कोई भी प्रत्याशी का चेहता इंटरनेट मीडिया पर खुद को पीछे नहीं रखना चाहता। अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वाट्सएप आदि पर सभी प्रत्याशियों की आइडीए पेज, ग्रुप आदि बनायें गये है। इन्हीं पर प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से अलग अलग पोल कराए जा रहे हैं। पोल शुरू होने के कुछ ही देर में सभी अपने अपने लोगों को लिंक भेजने लग जाते हैं और इसके बाद वोटिग का काम शुरू हो जाता है। फेसबुक पर पिछले कुछ दिनों से ऐसे तमाम पोल हो चुके हैं।