मोदीनगर निवाड़ी रोड स्थित श्री प्रकाश एन्क्लेव कालोनी में मतांतरण की सूचना पर शनिवार को पुलिस दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी हंगामा किया। आरोप है कि हापुड़ से आए आरोपित यहां महिलाओं का मतांतरण करा रहे थे। लेकिन टीम को आता देख अारोपित भाग निकले। मौके से किताब, रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सामान कब्जे में ले लिया है। तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। श्रीप्रकाश एन्क्लेव कालोनी में मधु के मकान पर शनिवार को ईसाई धर्म में मतांतरण की सूचना मिली। जिसपर बजरंग दल से मधुर नेहरा व हिंदु युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम के मौके पर पहुंचते ही मतांतरण करा रहे आरोपित भाग निकले। मधु के मकान में कई महिलाएं थी। जिनका मतांतरण कराने की तैयारी थी। आरोपित अपने साथ ईसाई धर्म की कुछ किताबें लाए थे। जिससे महिलाअों को प्रार्थना कराई जानी थी। सूचना जब पुलिस को मिली तो एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, एसएचओ निवाड़ी प्रभुदयाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मधु के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो तीन आरोपित दिखे। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले लिया है। मामले में हिंदु संगठनों की तरफ से निवाड़ी थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।