-पुलिस के मुताबिक, धर्म प्रचार के लिए गांव में अाई थी महिलाएं
मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित विद्यापुर गांव में सोमवार शाम एक धार्मिक संस्था का प्रचार करने पहुंचीं महिलाओं पर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का आरोप लगा ग्रामीणों ने हंगामा किया। हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस महिलाओं को थाने ले गई।विद्यापुर के ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली और मेरठ निवासी तीन महिलाएं सोमवार शाम एक धार्मिक संस्था का प्रचार करने गांव में आई थीं। गांव निवासी गंगा, ज्योति, शिव और अमित के यहां एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। महिलाओं ने पूछताछ में अपना नाम रेनू व आरती निवासी मंडोला दिल्ली और रेखा निवासी शास्त्रीनगर मेरठ बताया। पूछताछ में दो महिलाओं ने अपने आप को ब्राह्मण व एक ने बुद्धिस्ट बताया। महिलाओं ने बताया कि वह मेरठ की एक धार्मिक संस्था से जुड़ी और गांव-गांव जाकर उसका प्रचार करती हैं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि धर्म परिवर्तन के प्रयास का कोई मामला नहीं है। जांच के बाद ग्रामीणों और महिलाओं को वापस भेज दिया गया