मोदीनगर
जिले में चल रहे अलर्ट के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती था। इसको देखते हुए सुबह से ही पुलिस मस्जिदों के बाहर तैनात की गई। मोदीनगर की विजयनगर व बेगमाबाद और भोजपुर के कलछीना, नहाली, त्योड़ी में पीएसी व थानों से बल तैनात रहा। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर बनाए रखी। हालांकि, कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली। सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से नमाज संपन्न हुई। बता दें कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिव्यवस्था कायम करने का आह्वान किया था।
