Modinagar नगर की एक कॉलोनी से लापता हुई एक युवती को पुलिस ने 14 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। सोमवार शाम को युवती बाजार से सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक जब युवती घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने सोमवार रात को इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवती को दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैण्ड़ के पास से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी अनीता सिंह चौहान ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।