मोदीनगर :साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओ को देखते हुए निवाड़ी पुलिस ने एक शिक्षण संस्थान में साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों को बताया कि काल पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक, आधार कार्ड, पेन कार्ड की जानकारी ना दें। यदि कोई साबइर ठगी का शिकार होता भी है तो तत्काल 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराए। इस दौरान छात्रों को डीपफेक के द्वारा हो रही ठगी के बारे में बताया गया। छात्रों से कहा कि इंटरनेट मीडिया पर अंजान साइटों पर जाने से बचे। इस दौरान छात्रों ने भी पुलिस से सवाल किये। जिसके उत्तर पाकर वे संतुष्ट दिखे। कार्यशाला करीब दो घंटे तक चली। एसएचओ निवाड़ी जयपाल सिंह ने छात्रों से कहा कि प्रत्येक थाने में साइबर हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। यदि कोई साइबर अपराधियों को शिकार होता है तो वहां भी शिकायत कर सकते हैं।