मोदीनगर : गंगनहर पटरी मार्ग पर निवाड़ी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों की डिग्गी खोलकर चेकिंग के साथ चालकों से पूछताछ की गई। सर्दी के मौसम में अापराधिक घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। संदिग्ध वाहनों को रात में रोककर चेकिंग अभियान पुलिस चला रही है। सोमवार रात को निवाड़ी एसएचओ जयपाल सिंह ने टीम के साथ 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग की। चालकों से वाहनों के दस्तावेज आदि मांगे। कार की डिग्गी खुलवाकर चेकिंग की गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि यह अभियान रोजाना जारी रहेगा। क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल पुलिस की प्राथमिकता है।
