मोदीनगर। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस महानिदेशक के आदेश पर ग्यारह माह बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश व उसके साथियो के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी इस समय अपने सगे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है।
दयापुरी कालोनी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में अपने ताऊ से 43 लाख रुपये में मकान खरीदा था। जिस समय मकान लिया था तो ताऊ का पोत्र राहुल कुमार उर्फ काला जेल में बंद था। राहुल उर्फ काला जब जेल से बाहर आया तो उसने सुशील कुमार पर मकान वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। गत तीन अक्टूबर को राहुल उर्फ काले ने अपने पांच छह साथियों के साथ अचानक घर पर धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रिर्पोट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
