मोदीनगर : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने बृहस्पतिवार को देहात जोन के मोदीनगर, मुरादनगर और निवाड़ी थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भारी जाम का सामना करना पड़ा, जहां दो मिनट की दूरी तय करने में उन्हें आधा घंटा लग गया। वे सुबह करीब 12 बजे मोदीनगर थाने पहुंचे थे। यहां थाने में निर्माणाधीन थाना प्रभारी कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क व आवासों का उन्हें निरीक्षण किया। सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, मालगोदाम, जीडी कार्यालय आदि में व्यवस्थाओं को जांचा। इसके बाद एसएचओ कार्यालय पहुंचे, वहां चल रहे कैमरों की लाइव फुटेज को देखा और एसएचओ नरेश शर्मा की सराहना की। इसके बाद वे निवाड़ी थाने पहुंचे। यहां थाने में गंदगी पर पुलिस कमिश्रर ने एसएचओ निवाड़ी जयपाल सिंह को फटकार लगाई। उन्होंने सभी कार्यालयों में व्यवस्थाओं को जांचा। रजिस्टर आदि भी चेक किये। इसके बाद मुरादनगर थाने में पहुंची। थाना प्रभारी अंकित चौहान ने उन्हें थाना परिसर में भ्रमण कराया। निरीक्षण के दौरान तीनों जगह पर पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही। तीनों थानों में करीब आधा-आधा घंटे तक पुलिस कमिश्नर रहे। उनके साथ डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी व दोनों सर्कल के एसीपी उपस्थित रहे।
