मोदीनगर थाना पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान दो मोबाइल लुटेरे पकड़ कर उनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़ा गया एक आरोपी किशोर है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध पकड़े। छानबीन में दोनों आरोपी मोबाइल लुटेरे निकले। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे का नाम आशीष कश्यप निवासी गांव चुड़ियाला थाना भोजपुर बताया दूसरा आरोपी किशोर निकला। आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर भाग जाते थे।