कब्जे से तमंचा, कारतूस, लूट की चेन व बाइक बरामद
मोदीनगर : थाना क्षेत्र में तीन जुलाई को तेल मिल गेट के पास ई-रिक्शा में महिला से चेन लूटने वाले आरोपी को मोदीनगर पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी का साथी मौके से भाग गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, लूट की चेन व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ अासपास के थानों में 32 मुकदमें दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली की सीमापुरी का संदीप कुमार है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथी के साथ बुदाना के पास देखा गया है। इसपर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की। आरोपी बाइक से आ रहा था, लेकिन पुलिस को देख बाइक खाली पड़े मैदान में दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। बचाव में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें गोली संदीप के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इस बीच उसका साथी खेतों के रास्ते फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने साथी के साथ मिलकर ई-रिक्शा में सवार महिला से चेन लूटी थी। एसीपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में भी पुलिस जुटी है।