गाजियाबाद। गांव मोरटा में मकान के अंदर चल रही नकली पेंट्स की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए नंदग्राम पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया है। फैक्टरी में एशियन कंपनी का नकली पेंट्स तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। कंपनी के प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। मौके से भारी मात्रा में नकली पेंट्स और कंपनी का नाम लिखी बाल्टियां व डिब्बे बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नामी पेंट्स कंपनी के प्रतिनिधि पंकज सिंह निवासी मयूर विहार दिल्ली ने सूचना दी थी मौके से फैक्टरी संचालक राकेश कुमार निवासी मोरटा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से नकली पेंट्स की 38 बाल्टियां, 124 लीटर नकली पेंट के डिब्बे, 73 खाली बाल्टियां व अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि धोखाधड़ी व कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर फैक्टरी संचालक राकेश कुमार को जेल भेज दिया है।