मोदीनगर कांवड़ियों के कैंप में घुसकर सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को मोदीनगर पुलिस ने पकड़ा है। उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। गिरफ्तार एक आरोपी पर पहले भी सात मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के आंबेडकर नगर के कुणाल व प्रदीप है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अब भी चोरी करने की फिराक में हैं। इसपर टीम मौके पर पहुंची और हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कैंप में आराम कर रहे कांवड़ियों का सामान चोरी कर लेते थे। आरोपी प्रदीप पर पहले भी चोरी व लूट के सात मुकदमे दर्ज हैं।