मुरादनगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 350 ग्राम गांजा एक मोटरसाइकिल और ₹4070 रुपए बरामद किए हैं थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया पुलिस देर रात रावली रोड के निकट चेकिंग अभियान चला रही थी पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी कर ले जाने की सूचना मिली थी पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवको को धर दबोचा जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे थाना प्रभारी ने बताया पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की तलाशी लिए जाने पर 2 किलो 350 ग्राम गांजा ₹4070 एवं प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपि अंकित और नूर हसन निवासी मेरठ ने पुलिस को कुछ और नाम भी बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे कार्यवाही कर रही है।