Modinagar | करीब आधा दर्जन के करीब दुकानों को निशाना बनाने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस के गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश मौज मस्ती के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों के पास से चोरी का सामान व पांच हजार की नकदी भी बरामद की गई है।
बता दें कि मोदीनगर शहर में बदमाशांे ने तीन दिन पूर्व एक ही रात में कई स्थानों पर हुए चोरी करने समेत दूसरी अन्य वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कई बदमाश किसी वारदात करने के इरादे से दिल्ली मेरठ मार्ग पर घूम रहें थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। गोविंदपुरी कॉलोनी के पास पुलिस ने तीन बदमाशांे को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम आकाश चौहान निवासी संजयपुरी, विष्णु व सागर निवासी बेगमाबाद बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मौज मस्ती के लिए चोरी करते हैं। चोरी करने के बाद वह घूमने के लिए हिल स्टेशन पर जाते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया सामान व पांच हजार रुपए की नकदी बरामद की हैं। इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक शातिर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है आरोपी लूट के इरादे से घूम रहा था। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम चुड़ियाला मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध हालात में भटकते हुए एक युवक को रुकने का संकेत किया तो वह वापस भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा करके युवक को पकड़ा।
युवक की पहचान शाजिद निवासी चुड़ियाला के तौर पर की गई है। युवक के पास से तमंचा व जिंदा कारतूब बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला आरोपी आपराधिक वारदात के इरादे रात में घूम रहा था।
Disha Bhoomi
