मोदीनगर। एनसीआर से वाहन चोरी करके उनके सामान दूसरे वाहन में डालने वाले गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक चोरी का ऑटो, दो तमंचे व दो चाकू भी बरामद किए है। पकड़े गए बदमाश मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी करते है।
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि धौलड़ी मार्ग पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान देखा कि सुनसान स्थान पर एक ऑटो से सामान चोरी करके दूसरे ऑटो में कुछ लोग डाल रहे थे। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार लिया, जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रिजवान निवासी कबीनगर कॉलोनी दिल्ली, नईम निवासी गांव खिदौड़ा, इमरान निवासी आर्यनगर लोनी, सुशील उर्फ अमित निवासी लोनी व फरार बदमाश शाहिद निवासी लोनी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के पास से गाजियाबाद से चोरी किया गया ऑटो, दो तमंचे व दो चाकू बरामद किए है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह एनसीआर से वाहन चोरी करके ग्रामीण क्षेत्र में उनके पार्ट्स बेचने का काम करत है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।