- फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित मोदी शुगर मिल में गन्ना तुलाई देरी से होने पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फरार आरोपी के पास ही तमंचा है, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही तमंचा बरामद हो सकेगा।
मोदीनगर में मंदिर के सामने ही मोदी शुगर मिल है। इन दिनों गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। मिल के गेट पर ही गन्ना तुलाई होती है। जहां गोविंदपुरी के परवेंद्र कार्यरत हैं। बृहस्पतिवार रात को गन्ना तुलाई चल रही थी। इस बीच खंरजपुर गांव का सुमित बुग्गी में गन्ना लेकर आया। काफी देर तक जब उसका नंबर नहीं आया तो वह गुस्सा हो गया। उसने तौल केंद्र पर तैनात कर्मचारी परवेंद्र से काम जल्द करने को कहा। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपित आक्रोशित था। इतने ही आरोपित ने अपने साथियों काे काल कर मौके पर बुला लिया। वे तमंचे व लाठी-डंडों से लैस होकर शुगर मिल पहुंचे और परवेंद्र से मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपित ने फायर भी किया। परवेंद्र ने ट्रक के पीछे छिपकर जान बचाई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मिल परिसर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपित दिखे। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए आरोपित सुमित को शनिवार को पकड़ लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि परवेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित सुमित को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में अन्य साथियों के नाम सामने अाए हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।