Disha Bhoomi

Hapur | जिले भर में भाई दूज का त्योहार मनाया गया। भाई दूज पर बहनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसर भी अलर्ट हो गए हैं। पुलिस अफसरों ने रूट प्लानिंग की। जिससे बहनों को जाम का सामना करना न पड़े। जनपद में 4 स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। जबकि प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शा का भी डायवर्जन रहा। इसके लिए 55 यातायात पुलिस कर्मी व 45 होमगार्ड तैनात किए गए।
सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
अफसरों का दावा है कि जाम वाले जगहों की पहचान कर ली गई। सुबह से ही ऐसे जगहों पर यातायात पुलिस तैनात रहें। ऐसे में यहां वाहनों का दबाव बढ़ा तो भीषण जाम लग सकता था।
त्योहारी सीजन पर जाम लगना तय है। लेकिन अफसर पूर्ण सुरक्षा का दावा किया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जाम से निजात के लिए रूट प्लानिंग की जा चुकी थी। सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
जनपद में 4 प्वॉइंट पर रहा रूट डायवर्जन
जिले भर में भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित रहा। हापुड़ सिटी में 4 प्वॉइंट पर रहा। मेरठ रोड़ पर साइलो द्वितीय, बुलंदशहर रोड़ स्थित सोना पेट्रोल पंप के पास, ततारपुर बाइपास व निजामपुर बाइपास से भारी वाहनों की नो एंट्री रही। जबकि मेरठ तिराहा, तहसील चौराहा पर ई-रिक्शा का डायवर्जन रहा।
नहीं बढ़े कोच, ट्रेनों में रहेगी मारामारी
पवित्र त्योहार भैया दूज पर रोडवेज निगम के साथ ट्रेनों में भी भीड़ रहने की संभावना है।
भारी भीड़ की वजह से ट्रेनों में सीट के लिये मारामारी मच सकती है। यात्रियों की भीड़ के अनुरूप रेलवे ने किसी भी ट्रेन में अतिरिक्त कोच नहीं बढ़ाए हैं। जिस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *