Russia Ukraine Crisis: PM मोदी कुछ ही देर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर करेंगे बात, यूक्रेन के मुद्दे पर होगी चर्चा
यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की मांग की थी. यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी (Russia) हमले के बीच बड़ी खबर सामने आई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात करेंगे. यूक्रेन के मामले पर दोनों देशों में चर्चा संभव है. बता दें कि ये खबर उस समय सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले ही यूक्रेन मामले पर एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद हैं.

बता दें कि यूक्रेन पर जारी रूसी हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की मांग की थी. उन्‍होंने कहा था कि भारत इस समय पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्‍ट्रपति से बात करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्‍छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्‍ट्रपति जरूर सुनेंगे.

भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है. उन्‍होंने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्‍तक्षेप की मांग करते हैं. भारत अब पावरफुल ग्‍लोबल प्‍लेयर है. ऐसे में भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका सभी देश के नेता पूरा सम्‍मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्‍छे संबंध हैं.

नाटो के महासचिव ने पहले ही रूस को कड़ी चेतावनी दे दी है
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच NATO के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि अगर रूस ने इसी तरह से यूक्रेन पर हमला जारी रखा तो उसके हमले का जवाब देने के लिए हमने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा, हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक लड़ाकू विमान और भूमध्‍य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *