मोदीनगर :बीते दिनों नेपाल में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतकर कर लौटे खिलाड़ियों को गांव खंजरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच व रालोद युवा के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह रहे। खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रैकसूट एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि खिलाड़ियाें ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर केवल मोदीनगर का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। कोच अभिषेक चौधरी, कृष्णा चौधरी, कनिष्क चौधरी, देव सांगवान, अविरल शर्मा, नवनीत चौहान, कुणाल सैनी, उमेश शर्मा, निशांत वीरवाल को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रेम चौधरी, सुबोध सांगवान, रामपाल सिंह, राजकुमार सिंह, सुंदर पाल, विराट सांगवान, सुमन चौधरी, विपिन गुलिया, बाबा परविंदर आर्य, शहीद भगत सिंह, सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *