मोदीनगर : अस्मिता खेलो इंडिया के तहत मोदीनगर में चल रही चार दिवसीय नॉर्थ जोन वेटलिफ्टिंग वूमेन लीग के रविवार को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एनसीओई के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वेटलेफ्टिंग इंडियन टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा ने बताया कि लीग में दमदार प्रदर्शन करते हुए महिला खिलाड़ियों ने तकनीक, अद्भुत शक्ति और खेलभावना का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों और समर्थकों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। लीग के तीसरे दिन पटियाला और लखनऊ के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एनसीओई के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस दौरान यूथ सेक्शन गर्ल्स 77 किलोग्राम में कोमल भाटी ने स्वर्ण व वेदिका ने रजत, 77 किलोग्राम युथ सेक्सन में प्रकृति राव ने स्वर्ण व सुखप्रीत कौर ने रजत, जूनियर सेक्शन 77 किलोग्राम में संजना ने स्वर्ण व कोमल भाटी ने रजत, जूनियर सेक्शन 86 किलोग्राम में खुशबू ने स्वर्ण व तानिया शर्मा ने रजत, सीनियर सेक्शन 77 किलोग्राम में संजना ने स्वर्ण और कोमल भाटी ने रजत, सीनियर सेक्शन 86 किलोग्राम में जीवन लता ने स्वर्ण व राजेश्वरी ने रजत जीता। इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम के हेड कोच विजय शर्मा ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। आज सोमवार को लीग का अंतिम दिन है।
