मोदीनगर : मोदीनगर में खेलो इंडिया अस्मिता के तहत तीन दिवसीय नोर्थ जोन वेटिलिफ्टिंग लीग शुरू हुई। मुख्य अतिथि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इसका उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 164 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। । मुख्य अतिथि नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह रही। टोक्यो ओलिंपिक में रजक पदक विजेता मीराबाई चानू ने उनका स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा फीता काटकर लीग का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दम दिखाया। उनके कौशल को देख लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। लीग के अंतर्गत खिलाड़ियों की 10 श्रेणियां हैं। जिनमें पहले दिन शुक्रवार को यूथ गर्ल्स 44 किगा्रम में हिमांशी ने पहला व खुशबू से दूसरा, 48 किग्रा वर्ग में वंदना भाराली ने पहला व लवजोत कौर ने दूसरा, जूनियर गर्ल्स 48 किग्रा में मानसी चामुंडा ने पहला व रोली वर्मा ने दूसरा, सीनियर गर्ल्स 48 किग्राम में कोमल कोहर ने पहला व मानसी चामुंडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम के हेड कोच विजय शर्मा ने बताया कि अन्य श्रेणी की प्रतियोगिताएं आज शनिवार व कल रविवार को होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। लीग का मकसद महिला खिलाड़ियों को अवसर, मंच और प्रतिस्पर्धा देकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है।
