Miodinagar । माया फार्म हाउस मे आयोजित नॉर्थ वेस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मोदीनगर के 6 खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर व तीन काँस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
टीम कोच मास्टर मुकेश सिद्धार्थ व आशीष त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया की कि गाजियाबाद विजय नगर के माया फार्म हाउस में आयोजित इस चैंपियनशिप मे लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। नॉर्थ वेस्ट की इस चैंपियनशिप मे सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मोदीनगर के 6 खिलाड़ियों मे कु0 शुभांगी, अर्पित, कृष्णा व कुश ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, वही पूजा चौधरी व शालिनी वर्मा ने सिल्वर पदक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का उनके अभिभावकों व नगरवासियो ने फूल मालाओ से स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।