मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित छाया पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ी व कोच सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक डा. अखिलेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य डा. अरुण त्यागी ने किया। इस दौरान आशीष, प्रवीण कुमार, नैना शर्मा, प्रीति राठी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के लिए खेल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।