मोदीनगर। पत्रकारों की प्रमुख संस्था यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ;उपजाद्ध की जनपदीय इकाई एंव तहसील इकाई द्वारा प्रमुख सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास के सहयोग से मोदीनगर क्षेत्र के दिवंगत पत्रकारों एंव उनके प्रियजनों की पुण्य स्मृति में शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2021 को एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उपजा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व सरंक्षक वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानन्द पंत ने सयुक्त रूप से बताया कि कोरोना या अन्य किन्ही कारणों से कुछ हमारे पत्रकार साथी या उनके प्रियजन जो दिवंगत हो गये है।
संस्था ऐसे दिवंगत पत्रकार साथियों व उनके दिवंगत प्रियजनों की स्मृति में शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2021 को संत कबीरदास पार्क, गोविन्दपुरी पुलिस चौकी के पीछे, अग्रसेन पार्क के सामने, मोदीनगर में एक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग शिरक्त करेंगे। उपजा के तहसील मोदीनगर अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि दिवंगत पत्रकारों व उनके दिवंगत प्रियजनों को यहां उनके नाम का एक पौधा लगाकर श्रद्वांजलि दी जायेंगी, वही एक- एक पौधा दिवंगत पत्रकारों के परिजनों द्वारा गोद लिया जायेंगा तथा पौधे हो ट्री-गार्ड द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेंगी।
