Modinagar : गाजियाबाद जिला पर्यावरण संयोजक अनिल वर्मा के जन्मदिन पर भगवान परशुराम मॉर्डन स्कूल, खिंदोड़ा में वृक्षारोपण किया गया। जिसका नेतृत्व नगर पर्यावरण संयोजक रोहित शर्मा व सुशील, खण्ड पर्यावरण संयोजक घूमेश्वर खंड ने किया। अनिल वर्मा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ-साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर दी है। इस अवसर पर सीता अशोक, आंवला, फाईकस, गुड़हल इत्यादि के पौधे एवं साथ ही इको ब्रिक्स से क्यारी बनाई गई। इस मौके पर डायरेक्ट ऑफ इंस्टीट्यूटयोगेन्द्र, खण्ड प्रर्यावरण संयोजक सुशील, जिला प्रर्यावरण संयोजक अनिल वर्मा, अरविन्द भाई ओझा, सुभाष, ध्यान सिंह, रोहित, अंकित, सचिन सिवाच, भूषण प्रधान, विपिन त्यागी, तपेश्वर व वासु आदि मौजूद रहे।