उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से पहली बार पीईटी-2021 यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन मंगलवार 24 अगस्त को दो पालियों में किया जा रहा है। मेरठ में परीक्षा 59 केंद्रों पर होगी। दोनों पालियों में कुल 61,948 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हर पाली में 30,974 अभ्यर्थी हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, एक फोटो पहचान पत्र और दो फोटो लेकर जाएंगे। परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट की होगी। इसमें 100 अंकों के 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
इस परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इसमें सुधार करते हुए प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में समूह-ग और घ पर नियुक्ति के लिए एक ही आवेदन प्रक्रिया कर दी है। पीईटी में सफल अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होंगे। उसमें प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर ही विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पीईटी में प्रदर्शन एक साल के लिए मान्य होगा। इस दौरान किसी भी विभाग में नियुक्ति के लिए आयोजित प्रक्रिया में पीईटी में सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में आज होने वाली पीईटी में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में परीक्षार्थी आएंगे। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि लगभग 30 हजार परीक्षार्थी दूसरे जनपदों से आएंगे। उन्होंने कहा कि 248 बसों की व्यवस्था परीक्षार्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई है। बताया कि सोमवार को बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ सामान्य रही।