-15 अगस्त की वारदात, तभी से उपचाराधीन था कुत्ता, 21 को हुई मौत
मोदीनगर
थाना क्षेत्र के गांव कादराबाद में मामूली विवाद के चलते दबंगों ने कुत्ते को बुरी तरह पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात 15 अगस्त की है। तभी से उसके उपचार पशु चिकित्सालय में चल रहा था। 21 अगस्त को कुत्ते की मौत हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन मोदीनगर थाने पहुंचे। पुलिस में केस दर्ज कर कुत्ते का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
गांव कादराबाद निवासी सुभाष सिंह के अनुसार, 15 अगस्त को उनका पुत्र निशांत पालतू कुत्ते को घूमा रहा था। इसी बीच गांव निवासी धनवीर सिंह ने जान बूझकर कुत्ते को लात मार दी। इस कारण कुत्ते की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को सुभाष अपने परिजन के साथ कोतवाली मोदीनगर में पहुंचे। उन्होंने बताया कि धनवीर सिंह द्वारा पिछले दिनों उनके परिवार के सदस्यों पर मारपीट का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने पुलिस से धनवीर सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी यूपी पुलिस में दरोगा है और कानपुर में तैनाती थी। वर्तमान में वह छुट्टी पर गांव आया हुआ है।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी