मोदीनगर गांव सीकरी कलां में निवोक फाउंडेशन की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों की निश्शुल्क जांच की गई। साथ ही दवाओं का भी निश्शुल्क वितरण किया गया। चिकित्सकों के पैनल ने लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। कहा इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम का यह बदलाव स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है। इस मौके पर डा. अर्चना, डा. अंजली, मानिक गुप्ता, डा. अंकित, डा. पंकज आदि उपस्थित रहे।