- आरओबी के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से की सासंद
मोदीनगर तिबड़ा रोड रेलवे फाटक पर आरओबी या अंडरपास बनाने के लिए सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की। उन्हें पत्र भी सौंपा। जिसमें टीम को मौके पर निरीक्षण कराकर आरओबी या अंडरपास का कार्य शुरू कराने की मांग की गई। तिबड़ा रोड से कई गांव व कालोनी को रास्ता गुजर रहा है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। लेकिन रेलवे फाटक बंद होने पर लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। समस्या से लोग बुरी तरह परेशान आ चुके हैं। काफी समय से यहां अंडरपास या आरओबी बनाने की मांग उठाई जा रही है। इसी को लेकर सांसद ने रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष सतीश कुमार से मुलाकात की। उन्हाेंने उन्हें पूरी समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज को स्टेशन के आरपार कराने की मांग की गई।