मोदीनगर। सैदपुर में मोदीनगर तहसील प्रशासन ने बुधवार को 500 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। यह जमीन पूर्व में पट्टे पर थी। इसी वर्ष मार्च महीने में पट्टा निरस्त हुआ था। उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती पूर्वाहन ग्यारह बजे राजस्व टीम व पुलिस फोर्स के साथ गांव सैदपुर डीलना पहुंचे और पांच सौ बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। जमीन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। उक्त भूमि पर अब सरकारी भूमि होने का बोर्ड लगा दिया गया है।