मोदीनगर। विजयनगर कॉलोनी में झुग्गी डालकर रह रहे लोगों पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।आरोप है कि काफी समय से कुछ बांग्लादेशी झुग्गी झोपड़ी डाल कर रहे हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को देखकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले युवक भागने लगे। पीछा करके उन्हें दबोच लिया गया। आरोप है कि यह लोग कॉलोनी में टोना टोटका की आड़ में महिलाओं व बच्चियों के साथ गलत कार्य करते हैं। हालांकि इन आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हंगामा बढ़ने की सूचना पर मौके पर मोदीनगर पुलिस पहुंची और पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब उनका आधार कार्ड चेक किया तो वह आसाम के निकले। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।