मोदीनगर। त्योहरी सीजन शुरू होने के साथ ही सड़कों पर जाम का सिलसिला भी शुरू हो गया। खरीदारी के लिए बुधवार को लोगों की भीड़ बढ़ी तो नगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग समेत कई स्थानों पर जाम लग गया। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मी नदारद दिखे। इससे जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई। लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों गंवाने पड़े। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। आगामी करवा चौथ, अहाेई अष्टमी और दीपावली व भैया दूज आदि के कारण बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। नगर के अधिकांश प्रमुख बाजार दिल्ली-मेरठ मार्ग और उसके आसपास हैं। बुधवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम लगना शुरू हो गया। बुधवार दोपहर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के समीप जाम लग गया। जाम में हजारों वाहनों के पहिये ठहर गए। नगर के तिबड़ा रोड, भगवानगंज मंडी, कस्बा रोड और गुरुद्वारा रोड पर भी जाम लग गया। बाजारों में पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं होने के कारण वाहन चालकों ने खूब मनमानी की। लोगों ने सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े कर दिए। जाम में फंसे लोग सिस्टम को कोसते नजर आए। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि यातायात सुचारू कराने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात थे।