Disha Bhoomi

Modinagar विधानसभा चुनाव में बड़ी तादाद में बैंको के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इससे बैंकों का कामकाज पटरी से उतर गया है। ज्यादातर बैंक शाखाओं में तीस फीसदी ही स्टाॅफ रह गया है। ऐसे में 10 फरवरी को मतदान वाले क्षेत्रों की बैंक सेवाएं प्रभावित होंगी।
अधिकांश बैंक कर्मचारी बुधवार को चुनाव की ड्यूटी में चले गए इससे बैंक शाखाएं खाली हो गईं। इसके चलते ग्राहकों को समस्या उठानी पड़ रही है। ऐसे में गुरुवार को मतदान है। शुक्रवार को विश्राम अवकाश रहेगा। महीने का दूसरा शनिवार व रविवार को अवकाश होगा। ऐसे में लगातार पांच दिन काम न होने से ग्राहको को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को मोदीनगर की कई बैंक शाखाओं में स्टाॅफ में कम ही कर्मचारी रहे। वह भी औपचारिकता निभाते रहे, क्योंकि बैंक में कैश नहीं होने के चलते ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। ऐसे में जिन घरों में शादियों हैं उन्हें अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि चुनाव ड्यूटी होने के चलते पूरा स्टाॅफ गया हुआ है। कैश की दिक्कत ऊपर से ही है। सोमवार से ही स्टाफ बैंक में कार्य कर पाएगा। जिन ग्राहकों को समस्या है वह बैंक सीएसपी से कैश प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *