मोदीनगर। गोविंदपुरी बाजार में ठेले पर रखे सामान को उठाकर भाग रहे एक आरोपित को व्यापारियों ने दबोच लिया। जबकिए उसका एक साथी मौका पाकर वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को थाने ले आई। उससे पूछताछ चल रही है। सामान भी बरामद कर लिया गया है।
गोविंदपुरी निवासी सोनू कुमार दुकानों पर बीड़ी, सिगरेट व अन्य सामान की सप्लाई करते हैं। सोमवार दोपहर भी वे ठेली में सामान भरकर गोविंदपुरी में दुकानों पर सप्लाई कर रहे थे। इस बीच वे जैसे ही शिव चौक के निकट पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश ठेली से बीड़ी की एक पेटी उठाकर भागने लगे। इतने ही सोनू ने शोर मचा दिया। थोड़ी दूरी पर ही व्यापारियों ने आरोपितों की बाइक को गिरा दिया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी। इस बीच एक आरोपित मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब रहा। जबकि, दूसरा लोगों ने वहीं बैठा लिया। सूचना पर थोड़ी देर में पुलिस भी वहां आ गई। मामले में थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ चल रही है। उसके साथी की भी तलाश चल रही है। सामान व्यापारी को सुपुर्द कर दिया है।