सीसीटीवी लाइव देख रहा था गैराज मालिक
मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग पर अंबर सिनेमा के पास स्थित गैराज में चोरी कर रहे दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे की लाइव फुटेज के कारण रंगेहाथ पकड़े गए। भीड़ ने बदमाशों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। गैराज मालिक की तरफ से शिकायत दी गई है। मोदीनगर के विजयनगर के इरफान का राजचौपले के निकट वाहनों का गैराज है। बृहस्पतिवार रात को गैराज बंद कर वे घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह गैराज में लगे सीसीटीवी कैमराें की लाइव फुटेज देख रहे थे। इसी बीच दो आरोपित गैराज में आए और सामान चोरी करने लगे। सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिये। आरोपिताें की करतूत देख इरफान ने आसपास के लोगों को काल कर सूचना दी। खुद भी दौड़े। मौके पर पहुंचकर दो आरोपितों को दबोच लिया। उनकी जमकर धुनाई कर दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे इसी तरह रात में चोरी की वारदात करते हैं। चोरी के सामान को बेचकर रकम आपस में बांट लेते है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
