मोदीनगर :थाना क्षेत्र की लंकापुरी कालोनी में एक युवक को लोगों ने चोर समझकर रात में जमकर पीट दिया। खून से लथपथ हालत में युवक का उपचार कराना पड़ा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को कोई शिकायत इस मामले मेंनहीं मिली है। इन दिनों रात में ड्रोन आने की अफवाह के चलते लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे है। लाठी-डंडे लेकर वे रात में जगह-जगह पर रहते हैं। बुधवार रात ही बिसोखर में एक युवक को चोर समझकर पीटा था। अब बृहस्पतिवार रात को फिर से युवक से मारपीट की गई। युवक टंकी के पास खड़ा था। लोगों ने आरोप लगाया कि यह ड्रोन उड़ा रहा और शोर मचा दिया। कुछ ही देर में आसपास के लोग एकत्र हुए और युवक की धुनाई कर दी। लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने आया था। उसके कहने पर दोस्त को बुलाया गया। जिसपर युवक की सच्चाई सामने आई। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वह खून से लथपथ है। उसे कपड़े फटे हुए हैं। एसीपी का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।