Modinagar : निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर द्वारा सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरू नानक देव जी के 552 वें प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर कुछ विशेष कार्यकम आयोजित किये गये। जिसमें निष्काम संस्था के द्वारा कम्यूनिटी सेंटर गोविन्दपुरी में कोविङ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, गोविन्दपुरी से मोदीनगर तक लंगर यात्रा के माध्यम से पुरे शहर में मिष्ठान के लंगर का वितरण, रात्रि में नाम सिमरन व कीर्तन दरबार का आयोजन करनें के साथ-साथ एक नयी सेवा की भी शुरुआत की गयी। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि निष्काम संस्था पिछले छः वर्षों से निरंतर मानवता की सेवा पर कार्य करती आ रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से कोविङ की आपदा के चलते संस्था के द्वारा आपदा प्रबंधन सेवाओं पर अपना फोकस किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर संस्था के द्वारा मोदीनगर वासियों के लिए व्हीलचेयरए आक्सीजन कंसट्रेटर, निष्काम सेवा वाहन के रूप मे आपातकालीन चिकित्सीय सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं। उसी कङी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी चानन लाल ढींगरा के सहयोग और मार्गदर्शन में निष्काम संस्था नें साहिब श्री गुरू नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव के पवित्र दिवस पर अनेक आयोजनों के बीच पेशेंट बेङ की सेवा का शुभारंभ भी कर दिया है। विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वदेशए  नायब तहसीलदार मोदीनगर सौरभ कुमारए सीएचसी मोदीनगर से डाॅक्टर राजेशए सहित शहर की अनेक गणमान्य हस्तियों नें निष्काम के कार्यकम में शिरकत कर इस पुण्य सेवा विस्तार से समझनें का प्रयास किया। कार्यक्रम में शिरकत करनें पंहुचें अतिथियों का निष्काम की समस्त टीम नें सिरोपा ओढाकर व संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी अतिथियों नें निष्काम संस्था की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके द्वारा मानवता की सेवा के लिए किये जानें वालें प्रत्येक कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग देनें का भरोसा दिलाते हुए निष्काम परिवार को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। वरिष्ठ समाजसेवी एवं निष्काम संस्था के संरक्षक चानन लाल ढींगरा के अनुसार यह पेशेंट बेङ आपातकाल की स्थिति में निष्काम परिवार से निशुल्क रूप में अस्थायी इस्तेमाल के लिए प्राप्त किये जा सकेंगे इस दौरान निष्काम परिवार द्वारा शब्द कीर्तन, नाम सिमरन करते हुए व आयी संगत को गुरू का अटूट लंगर व मिष्ठान का प्रसाद वितरित कर गुरू नानक देव जी के जन्मोत्सव की भरपूर खुशियों मनायी गयी। इस आयोजन को सफल बनाने में अरविंद सिंह, अमरनाथ राठौर, लवली सचदेवा, अंशुल भसीन, मोन्टू छाबड़ा, विनय चौहान, जगमोहन अरोङा, जसदीप सिंह, मंजीत बिंद्रा, मनोज सक्सेना, जसप्रीत सिंह, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, जसबीर भूटानी, प्रमोद कुमार, जतिन्दर कौर, अनुप्रीत कौर, गौरव, निक्की के साथ-साथ टीम एहसास व टीम पंखुङी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *