शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष पद पर सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओ ने शहर अध्यक्ष को इस मौके पर पार्टी कार्यालय पंहुचकर बधाई दी।
शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे एक वर्ष पहले सौपी थी, उसके अनुरूप कार्य जारी रहेंगा। पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुँचाया जायेगा तथा पार्टी को पुनः सत्ता में वापसी करने के लिए आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में दृढ़ संकल्प होकर पार्टी को मजबूत करेंगे। इस मौके पर शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, शहर महासचिव शारदा सैन, शहर सचिव गुलबीर शर्मा, रोहित सिंह, अमन प्रजापति, आकाश वर्मा, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।