मोदीनगर
संस्कार भारती व भारत विकास परिषद और श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार रात डांड़िया महाेत्सव आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि डा. वागीश दिनकर और नरेंद्र शर्मा रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। देर रात तक कार्यक्रम जारी रहा। महिलाओं ने डांड़िया खेल कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस मौके पर डा. पवन सिंहल, डा. निर्दोष अग्रवाल, डा. कपिल शर्मा, महेश तायल, सुनील गोयल, डा. बि्रजेश दिनकर, डा. गौरव भाटिया, सुनील गोयल आदि उपस्थित रहे।
4