मोदीनगर
न्य जीव सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मोदीनगर समेत आसपास के क्षेत्र से भी छात्र हिस्सा लेने पहुंचे। मुख्य अतिथि वन अधिकारी अमित कुमार रहे। उन्होंने छात्रों को वन्य जीव सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वन अधिकारी अमित सिंह, स्कूल के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने वन्य जीव संरक्षण समेत अन्य विषय पर सुंदर चित्र तैयार किये। सभी को प्रमाण पत्र भी दिये। इस मौके पर मुकेश कुमार, महेंद्र प्रताप, संजीव कुमार, रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
